तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दो दिन पहले एक बार फिर झंडा विवाद हुआ था। यह विवाद हिंसक रूप ले लिया और प्रदर्शनकारी उग्र होकर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला करने लगे। हमले के दौरान सुरक्षा में तैनात 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
किसी के सिर में गंभीर चोटें आई, किसी का हाथ फ्रैक्चर हो गया तो कई पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। हमले में पुलिस अधिक्षक, एडिशनल एसपी, सीएसपी समेत कई बड़े पुलिस अफसर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read More: गर्मी को कहे गुडबाय! क्योंकि सबसे कम दाम में धड़ल्ले से बिक रहे ये सस्ते AC
60 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
इस प्रदर्शन के दौरान हमला करने के मामले में पुलिस ने 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से मोटरसाइकिल, एक पिकअप और 60 से अधिक मोबाइल भी जब्त किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदर्शकारियों के द्वारा पुलिस पर लाठी डंडे, पत्थर से हमला किया गया था। इस हमले में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए है। ये घटना ग्राम हॉर्मो में 3 मार्च को हुई थी। एसपी ने आगे कहा कि अगर पुलिस मोर्चा संभालने में देरी करती तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी।
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि, गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान को लेकर समाज के लोगों ने 3 मार्च को राजनांदगांव में एक बैठक रखी थी। बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग झंडे का अपमान करने का आरोप लगाते हुए दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर ग्राम हरमो पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में कवर्धा पुलिस बैरिकेड लगाकर तैनात थी।
इस दौरान पुलिस को देखकर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी, टीआई सहित 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें
Leave a Reply