तोपचंद, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास योजना को लेकर एक के बाद एक लगातार 6 ट्वीट किए है। इसमें उन्होंने राज्य स्तर पर नवीन सर्वे कराने का ऐलान किया है। वहीं ट्वीट के माध्यम से साफ किया है कि, प्रदेश के हितग्राहियों को पक्का मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, छत्तीसगढ़ को डेढ़ दशक तक नकारात्मकता के आवरण में लपेटकर रखने वाले कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से प्रदेश को बदनाम करने का एक सुनियोजित अभियान चला रहे हैं। कह रहे हैं कि लोगों को आवास स्वीकृत नहीं हो रहे हैं।

Read More: मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: छत्तीसगढ़ सरकार आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास उपलब्ध कराने स्वयं नवीन सर्वे कराएगी

छत्तीसगढ़ को राष्ट्र पटल पर बदनाम करने वाले यह सच क्यों छिपा रहे कि आवासों की स्वीकृति के मामले में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक राज्यों से बेहतर स्थिति में है।

मेरा प्रस्ताव/सुझाव है कि विगत 12 वर्षों में केंद्र और राज्य परिवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन से आम नागरिकों के जीवन में क्या प्रभाव/परिवर्तन हुए? इसकी जानकारी के लिए देश में विगत 12 वर्षों में इन योजनाओं से हुए प्रभाव का सर्वे किया जाए.

  1. निर्मित पक्के आवास, शेष कच्चे अथवा एक कमरे वाले आवास
  2. स्वच्छ भारत अंतर्गत निर्मित शौचालय
  3. उज्ज्वला गैस योजना से हुआ लाभ
  4. किसानों की आय दोगुनी करना
  5. 100 प्रतिशत घरों का विद्युतीकरण
  6. कौशल विकास कार्यक्रम से लाभांवित हितग्राहियों के रोजगार प्राप्ति की स्थिति

Read More: होली से पहले बजट होगा पेशः आम जनता से लेकर कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! CM ने डीपी में लिखा- भरोसे का बजट…

1 अप्रैल से 30 जून 2023 के बीच नवीन सर्वे

सीएम भूपेश ने आगे लिखा कि, मैं आज यह भी घोषणा करता हूँ कि यदि केंद्र सरकार द्वारा तत्काल आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सर्वे आरंभ नहीं कराया तो राज्य सरकार 01 अप्रैल से 30 जून 2023 के बीच स्वयं नवीन सर्वे कराएगी। विगत 12 वर्षों में ग्रामों में निर्मित पक्के आवासों की प्राथमिक जानकारी प्राप्त कर आवासों की क्रमबद्ध स्वीकृति का कार्य करेगी।

मैं विपक्ष के साथियों के साथ ही राज्य की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि राज्य के सभी पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *