तोपचंद, सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा से एक युवक का वीडियो सामने आया है जिसमें वह हिंदू संगठन, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं को गालियां देते नजर आ रहा है। युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।
मामला बस्तर संभाग के सुकमा जिले का है। युवक का नाम साजिद खान (साजो) बताया जा रहा है। इस सनकी युवक ने बुधवार को हिंदू संगठन, बजरंग दल और भाजपा का नाम लेते हुए उनके कार्यकर्ताओं को गालियां दी है साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री के विज्ञापन पर CM भूपेश का तंजः कहा- राज्य की उपलब्धि पर पहली बार ऐसा हुआ है…
गौमांस के साथ बनाया वीडियो
सामने आए वीडियो में साजिद खान गौमांस के साथ दिखाई दे रहा है। यहीं नहीं उसने अपने बेटे को भी वीडियो में दिखाया है और हिंदू संगठन के लोगों को गालियां दे रहा है। साजिद गौ-मांस दिखाते हुए कह रहा है कि, हम गाय मटन खाते है। मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो। उसने कहा कि, साजो से तुमलोग लगो। तुम लोगों ने मेरा डेढ़ लाख सब्स्क्राइबर टूटे है।
यहीं नहीं साजिद नक्सलियों को मारने से पहले तुम लोगों को मारूंगा कहता नजर आ रहा है। इसके अलावा वह यह भी कहता दिखा कि, सभी पार्टियों में रहिए लेकिन बीजेपी में कभी मत रहिए।
आरोपी युवक साजिद खान
वीडियो सामने आने के बाद थाने पहुंचे हिंदू संगठन के लोग
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ इसकी शिकायत करने हिंदू संगठन के लोग सिटी कोतवाली पहुंच गए।
हिंदू संगठन के लोग और शहरवासियों ने थाने में इसकी शिकायत की। बुधवार देर रात तक बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गौ-सेवक समेत अन्य संगठन के लोग पुलिस थाना में ही बैठे रहे।
ये भी पढ़े: CG Breaking : प्रसव के दौरान मां -बच्चे दोनों की मौत, परिजनों ने लगाया अस्पताल पर आरोप
समुदाय के लोगों ने पीटते हुए साजिद को पहुंचाया थाना
वीडियो सामने आने के बाद साजिद के समुदाय के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। पीटते हुए साजिद को पुलिस के हवाले किया।
समुदाय के लोग जब उसे मारते हुए थाने ले जा रहे थे तब वे लोग बार-बार उसे गालियां देते हुए कह रहे थे कि एक व्यक्ति की वजह से पूरे समुदाय का नाम खराब होता है. तुम लोग यहां से बाहर जाते हो और इस तरह की हरकतें करते हो जिससे हम लोगों को परेशानी होती है. उसके बाद कुछ लोगों ने उसे छुड़ाकर थाने की तरफ आगे बढ़ाया, भीड़ लगातार उसे मार रही थी मगर लड़के के चेहरे पर एक भी अफ़सोस नहीं था. वह पलटकर उन्हें बार-बार गालियां भी दे रहा था.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें