
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत हुए कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम से एक विज्ञापन छपा है। आपको बता दें कि, विपक्ष के नेता केंद्रीय योजनाओं को लेकर लगातार राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करते आ रहे है।
इस विज्ञापन के जरिए राज्य में हुए केंद्रीय योजनाओं के कार्यों के ब्योरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनपर तंज कसा है।
Read More: नहीं रहे शिक्षा मंत्री महतो: अस्पताल में ली अंतिम सांस, टाइगर के नाम से जाने जाते थे…
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नाम से एक विज्ञापन छपा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राज्य की उपलब्धि पर विज्ञापन आया है। खास तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य को लेकर विज्ञापन छापा गया है। राज्य में कितनी महिलाएं सशक्त हुईं, उज्जवला योजना से कितने गैस कनेक्शन दिए गए, जल जीवन मिशन को लेकर जानकारी दी गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य में कितने-कितने काम हुए है उस पर विज्ञापन छपा है।

विज्ञापन में कार्यों का ब्योरा
प्रधानमंत्री के नाम से छपे विज्ञापन में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं के तहत हुए कार्यों का ब्योरा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि,
- प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के तहत 7 लाख से ज्यादा माताओं को बेहतर देखभाल मिली है।
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 34 लाख से अधिक शौचालय का निर्माण।
- 35 लाख से अधिक निशुल्क उज्जवला एलपीजी कनेक्शन दिया गया है।
- जल-जीवन मिशन के तहत 17 लाख घरों में कनेक्शन।