
@आकाश कसेरा
सूरजपुर, तोपचंद। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां महिला के प्रसव के दौरान माँ और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और रश्मि नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, परिवार वाले जिला चिकित्सालय से डॉक्टर के कहने पर प्रसव कराने रश्मि नर्सिंग होम पहुंचे थे। जिसके बाद 4 अप्रैल को पूजा को रश्मि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई।

मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। और नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके अलावा इसकी शिकायत कोतवाली थाने में भी की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।