बजट पर बवाल: CM ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा 75 साल ऐसा कभी नहीं हुआ…

नेशनल डेस्क, तोपचंद : Delhi Budget: दिल्ली के बजट को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने आ गई हैं. दिल्ली का बजट मंगलवार यानी आज पेश होना था, लेकिन इस पर केंद्र सरकार ने रोक लग गई. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि यह बजट मत रोकिए. अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए. केजरीवाल ने लिखा,

‘आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं ? देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया हैं.’

दिल्ली के बजट को लेकर बवाल जारी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि गृह मंत्रालय ने बजट पेश करने पर रोक लगाई है. वहीं गृह मंत्रालय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बजट पर दिल्‍ली सरकार से सफाई मांगी गई है. गृह मंत्रालय का कहना है कि बजट में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर से रकम ज्‍यादा विज्ञापन के लिए आवंटित की गई है. इसपर दिल्‍ली सरकार ने कहा कि इस साल के बजट में विज्ञापन पर खर्च नहीं बढ़ाया गया है.

गृह मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली सरकार का बजट रोका नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार से कुछ स्पष्टीकरण मांगा है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च का प्रावधान किया गया है. इसीलिए दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसका दिल्ली सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया है.

कांग्रेस ने कहा- छत्तीसगढ़ के 35 लाख हितग्राही नहीं भरा पा रहे गैस सिलेंडर, महंगाई के खिलाफ होगा आंदोलन…

आरोप है कि केजरीवाल सरकार दो साल में प्रचार प्रसार पर खर्च को दो गुना कर चुकी है, इस पर एलजी ने स्पष्टीकरण मांगा है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि इसका बजट आवंटन बुनियादी ढांचा क्षेत्र के बजाय विज्ञापन पर केंद्रित था..

आरोपों पर केजरीवाल सरकार का कहना है कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है. दिल्ली का कुल बजट 78,800 करोड़ रुपये है. इसमें से 22,000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के लिए हैं, जबकि केवल 550 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए जाएंगे. पिछले साल भी विज्ञापन के लिए बजट इतना ही था. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, विज्ञापन बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

लड़ाकू विमान तेजस में पीएम मोदी ने भरी उड़ान, बोले- विश्व में हम किसी से कम नहीं … CUTE OWL PHOTOSHOOT : बेबी उल्लू की क्यूट अटखेलियां जीत लेंगी आपका दिल रणबीर कपूर और बॉबी देओल की दमदार एक्शन फिल्म ANIMAL का ट्रेलर रिलीज़ Mahindra Thar या Maruti Jimny कौन है दमदार Rashmika Mandanna की बोल्डनेस देख आपके भी निकल जाएंगे पसीने