
रायपुर , तोपचंद : Pradhan Pathak Promotion : प्रधान पाठकों जिस चीज़ का बेसब्री से इंतज़ार था वो अब खत्म हुआ. रिक्त पदों पर प्रधान पाठक प्रमोशन की काउंसिलिंग(Counseling for Pradhan Pathak Promotion) के लिए निर्देश जारी किये जा चुके है. आपको बता दे जारी निर्देश के अनुसार काउंसिलिंग कल होनी है।
क्या लिखा है निर्देश में :
जारी निर्देश के मुताबिक कल यानि 22 मार्च को काउंसिलिंग होगी। सुबह 11 बजे से कोरिया जिला पंचायत सभाकक्ष में काउंसिलिंग के बाद पदांकन होगा। आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि शासन के निर्देश के अनुरूप ही काउंसिलिंग की कार्रवाई होगी।