स्कूल है पर शिक्षक नहीं! सदन में शिक्षकों की कमी पर घिरे मंत्री टेकाम, नक्सल इलाकों में 275 स्कूल मगर वह भी ….

रायपुर, तोपचंद : school but no teachers in chhattisgarh : विधानसभा में आज विपक्ष ने एक के बाद एक सवालों के तीर चलाएं. इस बार जवाब दें ेके लिए सामंने खड़े थे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम. सबसे पहले धरमलाल कौशिक फिर अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने सवाल पूछे. प्रश्नकाल में स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों पर सदन में बहस हुई.

 क्या बोले धरमलाल कौशिक?

 धरमलाल कौशिक ने बंद हुए स्कूलों को खोलने और वहां स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मुद्दा उठाया.

– जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2023 तक कितने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूल खोले गये हैं.

जवाब में क्या बोले मंत्री ?

जवाब में मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया नक्सल प्रभावित 275 स्कूलों को खोला गया है. वहीं उन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या की जानकारी देते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि उन स्कूलों में 185 शिक्षकों को पदस्थ किया गया है. वहीं स्थानीय स्तर पर भी पढ़े लिखे युवाओं को शिक्षक के तौर पर पदस्थ किया गया है.

जिसके बाद विपक्ष से अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा भी इस बहस में शामिल हो गए.  विपक्ष की ओर से ज्यादा सवाल पूछने पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक मोहन मरकाम ने आपत्ति की तो धर्मजीत सिंह ने स्पीकर डॉ. चरणदास महंत से आग्रह किया कि तीन दिन बचे हैं. ऐसे में प्रश्नकाल में टोकाटाकी करने पर मंत्रियों को प्रताड़ित कीजिए.

ये सवाल भी थे ?

– उन युवाओं को वेतन किस आधार पर दिया जा रहा है,

-अजय चंद्राकर बोले बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्कूल खोलने का ढिढोरा पीटा गया है, लेकिन उन स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है. ये भी सबको बताना चाहिये.

जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि डीएमएफ मद से उन्हें मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. शिक्षक की भर्ती और घोषणा से कम स्कूलों को खोले जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा..

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त