
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल के मद्देनजर विभिन्न संगठनों के कर्मचारी अब अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे है। इसी कड़ी में अब स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने भी विधानसभा घेराव करने का ऐलान कर दिया है। 21 मार्च को संघ विधानसभा का घेराव करेगा।
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 12 वर्षों से सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्हें 2000 से 2400 रुपए प्रतिमाह मानदेय किया जाता है। पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान और नियमितीकरण करने का वादा कांग्रेस पार्टी के द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले किया गया था। सरकार बनने के 4 साल बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई।

बजट में केवल 300 रुपए बढ़ाया गया है। ऐसे सरकार के खिलाफ संघ मंे नाराजगी है। कब तक मांगे पूरी होंगी। इसका जवाब भी मंत्री जी ने नहीं बताया।
इस्पीफा देने की चेतावनी
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, 21 मार्च को प्रांतीय आह्वान पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा कराए जाने को लेकर नया रायपुर तूता स्थित धरना स्थल पर हड़ताल प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली निकालकर विधानसभा घेराव करेंगे। कल ट्रेलर रहेगा। मांगे पूरी नहीं हुई तो स्कूल सफाई कर्मचारी छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के 60 से 65 विधायकों का सहमति, समर्थन पत्र को लेकर पदयात्रा करते हुए रायपुर पहुंचेंगे और बड़े प्रदर्शन के रूप मंे पिक्चर रिलीज करेंगे। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर सभी जिलों से सहमति लेकर सरकार को इस्तीफा पत्र सौपेंगे
