
नेशनल डेस्क, तोपचंद : Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ख़राब के चलते विमानों पर असर पड़ा है. जानकारी के अनुसार 10 उड़ानों में 7 विमान को ख़राब मौसम के चलते जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. वहीं 3 विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया.
ताकि ये विमान बिना इन एयरपोर्ट पर आसानी से लैंड कर सकते. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पूर्वी भारत में बारिश, ओलावृष्टि आज भी जारी रहेगी. नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में 21 मार्च तक भारी बारिश का अलर्ट है.