बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां अँधेरे में खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रही बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की शादी तीन दिन पहले ही हुई थी और आज वो हादसे का शिकार हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र की है।

Read More : CG Accident : ब्रेक डाउन के चलते ट्रेलर से टकराया ट्रेलर, ड्राइवर की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, उरगा के ग्राम दमखांचा निवासी राजू गोंड की शादी तीन दिन पहले सीपत स्थित खाड़ा निवासी संगीता सिदार से हुई थी। वह वापस अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। बीती शाम अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम खमरिया बाइक से गया था। जहां से रात करीब नौ बजे के लगभग वह वापस खाड़ा लौट रहा था।

Read More : CG News : सड़क पर घूमता दिखा बाघ, डी.एफ.ओ ने किया अलर्ट, देखें Video

इसी दौरान वह लुतरा के राउत राय मैदान के पास सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रेलर को देख नहीं पाया और पीछे जा टकराया। जिससे बाइक चालक राजू गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस पुरे मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *