@आकाश कसेरा

सूरजपुर, तोपचंद। सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती जंगल मोरन में एक बाघ के दस्तक से वन अमला अलर्ट पर है। दरअसल बीते दो दिनो से बलरामपुर सूरजपुर के सीमावर्ती जंगल में एक बाघ घूमते देखा गया है। ऐसे में प्रतापपुर जंगल के बनारस रोड में विचरण करते बाघ को स्थानीय राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया। वही जिले के डी एफ ओ संजय यादव ने वन अमला को अलर्ट रहने और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी कराने के निर्देष दिए हैं।

वहीं डी एफ ओ सूरजपुर ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से वाड्रफनगर क्षेत्र प्रतापपुर क्षेत्र वहां बाघ के पैरों के निशान देखे हैं। और भी संकेत मिले है जिससे टाइगर के कहां है पता चलता है। और टाइगर बाहर खाने का ढूंढ़ने आते हैं। कहीं जंगली सूअर तो कहीं अन्य जानवरो को खाने के लिए वे बाहर निकलते हैं। तमोरपिंगला की टीम वाड्रफनगर की टीम जुड़े हुए हैं।

देखें Video

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *