
रायपुर, तोपचंद : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरे दिन था. नियमितीकरण का मुद्दा उठते ही सदन में माहौल फिर गरमा गया. बीजेपी ने नियमितीकरण के मुद्दे पर पर मांगी काम रोको प्रस्ताव के जरिये चर्चा कराने की मांग की. नियमितीकरण को लेकर सरकार के कदम पर विपक्ष ने नाराजगी जतायी। दरअसल भाजपा ने नियमितीकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार के रवैए पर नाराजगी जताई.
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सहित अन्य विधायकों ने नियमितीकरण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी. हालांकि विपक्ष की मांग को आसंदी ने खारिज कर दिया. इसे लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल अगस्त में अनियमित कर्मचारियों के लिए बनी कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें हुए निर्णय के बाद 5 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी। विभागों में 24 विभागों जानकारी उपलब्ध करा दी है, जबकि 22 विभागों से जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।