Bathinda Military Station में फायरिंग, गार्ड रूम से INSAS राइफल गायब, 4 जवानों की मौत

नेशनल डेस्क : Bathinda Military Station Updates : पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर आ रही है. इसमें चार जवानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शूटर सिविल ड्रेस में था. फायरिंग के बाद क्विक रिएक्शन टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है.

बुधवार सुबह हुई फायरिंग में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। आर्मी ने कहा कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई। 4 मौतों के अलावा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और सेना की टीमें मिलकर जांच करेंगी। अभी इस घटना को आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा है।

Bemetara violence पर सीएम भूपेश का बयान, कहा – कुछ लोग शांति नहीं चाहते हैं, वह भड़काना चाहते हैं

बठिंडा अहम मिलिट्री स्टेशन

बठिंडा देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है. यह जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट मौजूद हैं.

फायरिंग से जुड़े अपडेट्स

-आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे इस मामले में ब्रीफिंग देंगे।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में सेना से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।


-आर्मी कैंट के भीतर सैनिकों के परिवार भी रहते हैं। घटना के बाद से सेना ने सभी को घरों में रहने को कहा है। कैंट के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Bemetara Biranpur voilence: बिरनपुर गांव के पास मिले 2 शव, इलाके में स्थिति और तनावपूर्ण, बढ़ाई गई फ़ोर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह आतंकी हमला नहीं है. हमलवार बाहर से नहीं आए थे. इसमें अंदर के लोग ही शामिल हो सकते हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस वारदात से दो दिन पहले ही इंसास रायफल और 28 जिंदा कारतूस गायब हो गए थे. इसके पीछे सेना के कुछ जवान शामिल हो सकते हैं. मिलिट्री गेट को बंद कर दिया गया है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त