रायपुर, तोपचंद : CM Bhupesh On Bemetara violence: छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर गांव में भड़की हिंसा की आग ठंडी नहीं हो पा रही है। इस मामले में अब सियासी रंग ले लिया है. ऐसे में सीएम भूपेश का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अलग मुद्दों पर बात की और कहा कि
कुछ लोग शांति नहीं चाहते हैं – सीएम
बिरनपुर गांव में इस वक़्त की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम बोले कि वहां लगातार नजर रखे हुए हैं और कोशिश यही है कि जितना जल्दी शांत हो सके, लेकिन कुछ लोग शांति नहीं चाहते हैं. वह भड़काना चाहते हैं और पूरी घटना को ब्रिटिश स्वर में फैलाना चाहते हैं. यह उनकी कोशिश है, लेकिन मैं समझता हूं छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे कृतियों को पसंद नहीं करती और उसे नकारेगी. शांतिप्रिय जो छत्तीसगढ़ है वह पहले नक्सलियों के कारण लगातार जलता रहा, अब शांति की तरफ लौट रहा है. पूरे समाज में शांति और भाईचारा है.
इनको तो बस आग लगाना है
बीजेपी द्वारा छग को मिनी पाकिस्तान कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, कुंठित हो चुके व्यक्ति से आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वह क्या बात कर सकते हैं. यह कभी अफगानिस्तान कभी पाकिस्तान कभी तालिबान पता नहीं क्या-क्या बोले जा रहे हैं. घटना घटी, आरोपी पकड़े गए, इससे तुरंत और क्या कार्रवाई हो सकती है, लेकिन उनको तो आग लगाना है. इनके पास और कोई रास्ता नहीं है. जनता की सेवा करें, जनता का मुद्दा उठाएं, इससे उन्हें कौन रोक रहा है. हमने सभी वर्ग के लिए काम किया है तो इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यह आग लगाने, नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. मैं नहीं समझता कि छत्तीसगढ़ में इनको सफलता मिलेगी.
बेमेतरा जिले में लगाई गई धारा-144
बेमेतरा एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि बीरनपुर और साजा गांव के बीच कोरवा गांव है। वहां दो शव मिले थे। दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान रहीम (55) पुत्र उम्मद मोहम्मद और उसके बेटे ईदुल मोहम्मद (35) के रूप में हुई है। दोनों सोमवार को बकरी चराने के लिए निकले थे। इस दौरान किसी ने दोनों की हत्या कर दी। कई जगह से हिंसा की खबर आ रही है, लेकिन पुष्टि नहीं हो रही है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अब प्रशासन ने पूरे जिले में धारा-144 को लगा दिया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें