CG के सूरजपुर में 17 छात्राएं तो बीजापुर में 18 बच्चे कोरोना की चपेट में, मचा हड़कंप

आकाश कसेरा (सूरजपुर)

रायपुर, तोपचंद : 17 girl students in Surajpur and 18 children in Bijapur are in the grip of Corona : छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से एक बार रफ्तार पकड़ने लगा है. बीते कुछ दिनों से करोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं.

एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इसे लेकर का गाइडलाइन्स और अलर्ट जारी कर रहा है, तो वही अब बीजापुर और सूरजपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है.दो जिलों में कुल 35 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीजापुर में आश्रम में जहां 18 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिले, तो वहीं सूरजपुर से 17 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

CG POLICE TRANSFER: ASI, प्रधान आरक्षकों समेत 13 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, देखें आदेश …

सूरजपुर में 17 छात्राएं, बीजापुर में 18 बच्चे

सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां बीते एक सप्ताह के भीतर 35 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसी बीच यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई.

CG Corona Update : 260 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि, इस जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस, डरा रहें आंकड़ें

कोरोना की आशंका पर जांच कराई गई तो हड़कंप मच गया. एक साथ 17 छात्राओं में कोरोना संक्रमण पाया गया. फिर क्या था, सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें दवा दी जा रही है. एहतियात के तौर पर उन्हें बाहरी संपर्क से दूर रखा गया है और बच्चों के स्वास्थ्य पर पल-पल नजर रखी जा रही है.

वही बीजापुर में एक साथ 18 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं। जानकारी के मुताबिक बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में कोरोना के 18 संक्रमित बच्चे मिले हैं। बच्चों में सर्दी खांसी के लक्षण थे, जिसके बाद टेस्टिंग करायी गयी, जिसमें एंटीजेन टेस्ट में पाए गए 18 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

Press ESC to close

FACT CHECK: Leaked! Shah Rukh Khan और Salman Khan फिल्म ‘टाइगर 3’ वीडियो जून में इन 12 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, निपटा लें अपना काम गर्मियों में आप भी खाते हैं रोज दही? तो दें ध्यान! भूलकर भी ना करें ये काम अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो जल्द ही निपटा लें ये काम, 30 जून से नियम में होगा बदलाव क्यों बड़े बुजुर्ग कहते थे की खाली पेट लेहसुन खाओ? जानिए इसके जबरदस्त फायदे