CG Corona Guideline: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट, गाइडलाइन हुआ जारी…

तोपचंद, रायपुर। CG Corona Guideline: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने सभी कलेक्टरों को अलर्ट करते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Bemetara Violence: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव समेत बड़े नेता हिरासत में, जानें क्या है पूरा मामला…

उन्होंने सभी कलेक्टर को जारी पत्र में 8 बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी कर कहा है कि…

  1. जिले अंतर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण (Influenzae Like Illness & SARI) के प्रकरणों की सतत निगरानी किया जाए तथा ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड-19 हेतु जाँच किया जाए।
  2. वर्तमान में कुछ जिलों में कोविड- 19 जांच संख्या अत्यंत कम है, अतः जिले अंतर्गत कोविड-19 जांच संख्या में वृद्धि किया जाये | प्रत्येक जिले में कम से कम प्रतिदिन 100 कोविड- 19 जांच अवश्य किया जावे।
  3. कोविड-19 जांच हेतु यथा संभव RTPCR विधि से ही किया जावे, जिससे की प्रत्येक धनात्मक प्रकरण की WGS जाँच किया जा सके।
  4. कोविड-19 जांच में धनात्मक आने वाले प्रत्येक प्रकरण की Whole Genome Sequencing जांच हेतु सैंपल अनिवार्य रूप से भेजा जाये |
  5. कोविड- 19 धनात्मक प्रकरणों के संपर्क व्यक्तियों की पहचान कर लक्षण वाले व्यक्तियों की कोविड- 19 जांच किया जावे।
  6. कोविड-19 प्रकरणों के उपचार हेतु अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, आई सी यू बिस्तरों, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइयां इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे ।
  7. उपरोक्त तैयारियों हेतु दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2023 को सभी जिलों में एक साथ Mock-Drill आयोजित है, जिसमे जिले अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को भाग लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  8. कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनता में कोविड अनुरूप व्यवहार (Covid Appropriate Behavior) का पालन करने हेतु निम्नानुसार प्रचार प्रसार किया जावे –

ये भी पढ़ें: बेमेतरा ब्रेकिंगः कई भाजपा कार्यकर्ता हिरासत में, एक्शन मोड में पुलिस, आंसू गैस का हो सकता है उपयोग…

i.सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल कोविड- 19 जांच करावें ।
॥. वृद्ध जनों एवं अन्य बीमारियों (जैसे- डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बीमारियों इत्यादि) से ग्रषित एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए।
|||. किसी भी व्यक्ति को भीड़-भाड़ वाले एवं कम हवादार वाले स्थानों में जाने की आवश्यकता हो, तो मास्क अवश्य लगाएं।
iv. खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढँक लें।
V. सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें।
vi. व्यक्तिगत स्वक्षता का ध्यान रखे एवं समय समय पर हाँथ धोते रहें। अतः कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए अधो- हस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त