रायपुर, तोपचंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL)कल बजट पेश करने वाले हैं। बजट के ठीक पहले कल के बजट कोलेकर मुख्यमंत्री जनता के नाम संदेश दिया हैं। उन्होंने कहा है कि यह ‘भरोसे का बजट’ वहीं भरोसा है जो आपने हमारे घोषणा पत्र, कार्यशैली और सोच पर जताया है…
यहां सुनिए पूरा संबोधन
मेरे प्यारे प्रदेशवासियों जैसे की आप सब जानते हैं कि कल 6 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2023 का बजट पेश होने जा रहा है। साथियों ये बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है। या उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को नव छत्तीसगढ़ बनाने का संबल दिया। यह वही भरोसा है जो आप ने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है। हमने सरकार बनते ही बापू के ग्राम स्वराज्य के संकल्प और न्याय की नीती को आकार देना शुरू कर दिया था। इस दौरान बीते वर्षों में आयी चुनौतियों से आप सब परिचित हैं। चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां जिन्हें आप सब समझते हैं।
लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इन सभी चुनौतियों को चीरते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक है। यह आपके भरोसे का परिणाम है कि देश भर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक है। सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। देशभर में धान खरीदी के रिकॉर्ड भी छत्तीसगढ़ ने तोड़ा हैं। आदिवासियों के लिए नई योजना पहुंची है। साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देश की सरकारे अपना रही है। आज मैं आपसे एक और बात कहना चाहता हूँ।
छत्तीसगढ़ के नाम से लोगों को सिर्फ नक्सली हिंसा याद आती थी। ज़रा सोचिये पर्यटकों को दिमाग में प्रश्नचिन्ह क्यों आते थे? आज समय बदला है। छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी जैसे दो बड़े सीज़न क्रिकेट मैच हो चूके हैं। पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय मैच ने हम सब का गौरव बढ़ाया। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भी अभी हाल में ही संपन्न हुआ। अचानक से इतना कुछ बदल गया है कि देश के लोग छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं। आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में लगातार बॉलीवुड कलाकार। फ़िल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आ रहे हैं। पर्यटकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है।
यह सब जन भागीदारी से ही संभव हो सका है। हमारा राज्य अब देश को रास्ता दिखा रहा है। लोगों का नजरिया बदला है, साथियों। अब कल मैं जो छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट प्रस्तुत करने जा रहा हूँ। वो हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा। इस अवसर पर मैं आप सबको भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूँ। साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सब के कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को नकारात्मकता से भर देने वालों को पहचानिये और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए, जोहार
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें
Leave a Reply