
तोपचंद, रायपुर। CG Weather Holi: छत्तीसगढ़ में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, कल से आसमान में बादल छा सकते है वहीं कुछ जगह बारिश भी हो सकती है। बारिश का मुख्य क्षेत्र बिलासपुर और आस-पास के जिले रह सकते है।
Read More: 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को मिलेगा लाभ, मध्य प्रदेश में लांच हुई ‘लाडली बहना योजना’
आपको बता दें कि, 8 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर और उसके आस-पास के जिलों में 6 और 7 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 मार्च यानी की आज की स्थिति में अभी जशपुर में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं 4 मार्च अनुसार रायगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
इन क्षेत्रों में भी बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में रविवार को ओलावृष्टि और हल्की बारिश होगी। मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 5 मार्च से लेकर 8 मार्च के बीच बरसात होने की उम्मीद है। पश्चिम राजस्थान में रविवार को और पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी एमपी, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में 8 मार्च तक मौसम बदल सकता है।