नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है.
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं. हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में ये विस्फोट हुआ है.
#WATCH मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है। आज सुबह फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 59 अन्य घायल हैं। pic.twitter.com/vqHtGcZxw5
हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, मुझे हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं. पीड़ितों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 50 से अधिक एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. डॉक्टरों की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है.”
मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘हमारे मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. हम मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेंगे और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा.”
#WATCH | On the Harda incident, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "Six people have died and more than 50 people are injured in this incident. Over 50 ambulances were sent to the spot. Our minister Uday Pratap Singh, DG Home and around 400 police officials have left for the spot.… pic.twitter.com/D6fLJ21hGv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इधर, भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. इंदौर, भोपाल से फायरब्रिगेड को भेजा जा रहा है. कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में अचानक आज सुबह ब्लास्ट हुआ है. भीषण आग लगी हुई है. इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोगों को हमने अस्पताल में एडमिट कराया है. कई लोगों की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हमने आसपास के जिलों से एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम, स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें