Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा, केरल ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है.
CG News : नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, 3 व्यापारियों पर हमला, एक की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,56,616 हो गई है. वेबसाइट के अनुसार, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.
केरल में पिछले 24 घंटे में 1801 नए मामले सामने आए. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1801 नए कोविड मामले सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
CG Corona Update : प्रदेश में मिले 80 से अधिक मरीज,1 की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक निर्देश जारी कर संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच सुनिश्चित किया जाए.भीड़भाड़ वाली जगहों पर अब सभी लोगों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कोविड पॉजीटिव नमूने अनिवार्य रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने चाहिए.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें