
रायपुर। CG Corona Update 8 April : आज छत्तीसगढ़ में 80 से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। यहां 27 नए संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 81 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 26 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
81 नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 442 हो गई है। वहीं, आज प्रदेश में एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में आज 2153 सैंपल लिए गए जिनमें से 81 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पॉजिटिविटी दर की बात करें तो फिलहाल यहां संक्रमण दर 3.76 प्रतिशत है। राहत की बात ये है कि प्रदेश के 7 जिले कोरोना से अछूते हैं।
