
India COVID-19 Update: कोरोना के मामले देश में एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरह से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के कोरोना के 5,357 नए केस पाए गए है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 32,814 हैं.
कोविड-19 के दोबारा बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की और उनसे कोविड-19 प्रबंधन को लेकर पूरी तरह तैयार रहने को कहा है.