Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. कई राज्यों में रोजाना दर्ज किये जाने वाले केस में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. कई जगहों पर मास्क को भी अनिवार्य (Mask Mandatory) किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लेकर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अहम बैठक की. इन सबके बीच पुड्डुचेरी में कोरोना पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
पुड्डुचेरी प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. जिला कलेक्टर ई वल्लवन ने कहा कि वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनो वायरस के पॉजिटिविटी दर में काफी तेजी आई है. पुड्डुचेरी के कलेक्टर वल्लवन ने कहा कि जनता को समुद्र तट, थिएटर और अन्य जगहों पर फेस मास्क पहनना जरूरी है. इसके साथ ही यह भी घोषणा की गई कि सभी शिक्षकों और छात्रों को स्कूलों में फेस मास्क पहनना होगा.
क्या हैं गाइडलाइंस?
लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
पार्क, थिएटर समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी होगा.
होटल, बार, रेस्तरां, शराब की दुकानों के स्टाफ और मनोरंजन क्षेत्र के सभी लोगों को मास्क पहनना होगा.
स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करें.
देश में मिले 6 हजार से ज्यादा मरीज, 203 दिन बाद सबसे ज्यादा केस
देश में शुक्रवार को कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,45,104 पहुंच गया है. बता दें कि 203 दिन में सामने आए ये सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है.
बता दें कि पिछली बार 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें