
Earning From ChatGPT : घर बैठे पैसे कमाने के तो आपने कई जरिये देखे होंगे। लेकिन आज हम बात कर रहे ChatGPT दे पैसे कमाने की। यूजर्स ChatGPT इसका इस्तेमाल अब पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने महज तीन महीनों में $35,000 (लगभग 28 लाख रुपये) कमाए.
इस व्यक्ति का नाम लांस जंक है। 23 वर्षीय इस व्यक्ति ने एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया. इस कोर्स उसने सिर्फ तीन महीने में 28 लाख रुपये कमा डाले.इस कोर्स में ये सिखाया जाता है कि ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें। इसी की बदौलत इस शख्स ने तीन महीनों में इतने पैसे कमा लिए।
तीन महीनों में, दुनिया भर से 15,000 से अधिक लोगों ने कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. जंक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग चैटजीपीटी से एक तरह से डरते हैं, इसलिए मैंने इसे जोशपूर्ण और रोमांचक और सुलभ बनाने की कोशिश की.’ यह कोर्स सात घंटे लंबा है और अब इसकी कीमत 20 डॉलर है.