SBI Recruitment 2023 : बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 1031 पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

करियर डेस्क, तोपचंद। SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1031 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।

SBI Recruitment 2023 आवश्यक तिथि

आवेदन शुरू- 1 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2023

SBI Recruitment 2023 कुल पदों की संख्या

कुल 1031 पदो पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर -एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी) 821 पद, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) के 172 पद और सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) के 38 पद शामिल हैं.

SBI Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का बैंक से रिटायर्ड होना चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

SBI Recruitment 2023 आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन की उम्र 60 वर्ष से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

SBI Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. साक्षात्कार में पासिंग क्राइटेरिया बैंक द्वारा तय किए जाएंगे. अंतिम चयन के लिए योग्यता सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

SBI Recruitment 2023 ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
अब करियर सेक्शन में जाएं.
यहां संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
अब अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन करें.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

Press ESC to close

FACT CHECK: Leaked! Shah Rukh Khan और Salman Khan फिल्म ‘टाइगर 3’ वीडियो जून में इन 12 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, निपटा लें अपना काम गर्मियों में आप भी खाते हैं रोज दही? तो दें ध्यान! भूलकर भी ना करें ये काम अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो जल्द ही निपटा लें ये काम, 30 जून से नियम में होगा बदलाव क्यों बड़े बुजुर्ग कहते थे की खाली पेट लेहसुन खाओ? जानिए इसके जबरदस्त फायदे