एंटरटेनमेंट डेस्क: तोपचंद : Prabhas Adipurush Controversy: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की एक फिल्म आ रही है नाम है। आदि पुरुष यह फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है, यानी की रामायण पर आधारित है अब ऐसे में जहां इस फिल्म का पिछले साल एक फिल्म रिलीज हुआ तो रिलीज होते ही ट्रेलर विवादों के बवंडर में फंस गया।
रामनवमी पर जारी आदिपुरुष के नए पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कंट्रोवर्सी हो रही है. इस पोस्टर में राम दरबार के रूप में राम, लक्षमण, सीता और हनुमान को दिखाया गया है. पोस्टर में राम के जनेऊ और सीता माता के सिंदूर को लेकर विवाद हो रहा है.
पोस्टर पर विवाद
आदिपुरुष के नए पोस्टर के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में बताया गया है, कि फिल्म निर्माता ने हिंदी धर्म ग्रंथ “रामचरितमानस” के पात्र को अनुचित तरह से दर्शाया है. बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” के नए रिलीज पोस्टर में हिंदू धर्म समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत FIR दर्ज करने की मांग के साथ दर्ज करवाई गई है.
शिकायत में बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिल्म हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर बनाई गई है.
इस पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” का सनातनी धर्म कई युगों से अनुसरण करते आ रहे हैं. हिंदू धर्म में “रामचरितमानस” में उल्लेख मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं सभी पूजनीय पात्रों का विशेष महत्व है. शिकायतकर्ता ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए ही दिखाया गया है. जो कि गलत है.
पहले टीज़र फिर पोस्टर को लेकर मचा था हंगामा
इस पूरे मामले के बाद अब एक बार फिर आदिपुरुष लफड़े में फंसती दिख रही है. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है. इससे पहले भी आदिपुरुष को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. फिल्म के टीजर को लेकर काफी बवाल हुआ था. टीजर में रावण और हनुमान के लुक को लेकर जमकर हंगामा हुआ था.
डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन नज़र आ रही हैं. 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. इसके बाद फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. आदिपुरुष को 16 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें