
रायपुर, तोपचंद : MLA Brihaspat Singh Row: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों को थप्पड़ मारते नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है. दरअसल अब विधायक के खिलाफ अम्बिकापुर के सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई और शासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
WATCH VIDEO:
अब तक मिली जानकरी के अनुसार, इसमें एक कर्मचारी का नाम राकेश कुमार पाल है। कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सुरक्षा की मांग की है। वहीं वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या कहना है कर्मचारियों का :
कर्मचारियों ने कहा कि विधायक द्वारा मारपीट की गई और माफी मांगने से भी इंकार कर दिया। अम्बिकापुर जिले सहित पूरे सरगुजा संभाग के कर्मचारी गुस्से में हैं। इस वजह से सहकारी बैंक के सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं।
विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आई सामने
भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा है कि, किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह मारपीट करना उचित नहीं है।
बेफिजूल विवाद और बृहस्पत का है पुराना नाता
आपको बता दें कि रामानुजगंज से विधायक बृहस्पत सिंह पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की शाजिस रचने का आरोप लगाया था, इस मामले में हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद बृहस्पत लंबे समय तक चर्चा में रहे। जिसके बाद कथित तौर पर डिप्टी कलेक्टर से गाली गलौच करने और धमकाने का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था। यही नहीं क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर गाली गलौच करने और धमकी देने का कथित ऑडियो सामने आया था।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें