

कोंडागांव, तोपचंद : Road Accident :छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से रोजाना अलग अलग जिलों से सड़क दुर्घटना की ख़बरें सामने आरही है. प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है. कल देर शाम कोंडागांव में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Road Accident : पत्नी की मौके पर मौत, पति की हालत नाजुक, लोगों ने किया चक्काजाम
कैसे हुआ हादसा ?
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार घटना मर्दापाल थाना क्षेत्र के ढोल मांदरी की. यहाँ मालवाहक वाहन के एक्सल सुपर वाहन को टक्कर मारने की वजह से हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक व घायल बड़ेकुरुसनार के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस घटना की कर रही जांच.