
CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। बीते कुछ हफ्तों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। ऐसे में बस्तर संभाग से लेकर शहरी इलाकों तक कई जगहों पर नए मरीजों की पुष्टि की गई है।
पिछले 24 घंटों प्रदेश में 35 मरीजों की पहचान हुई है। जिसमे सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। धमतरी 5 और दुर्ग में 3 मरीज मिले है। वहीँ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है।
