
कोरबा , तोपचंद : जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में मौके पर एक महिला की मौत हो गई है. वही दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। मामल सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

Chatrapathi 12 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
दरअसल एक ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, और जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।