
रायपुर, तोपचंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दौरे से वापस रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि
दिल्ली प्रवास की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात हुई. पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन के बारे में चर्चा हुई है.
फिर शिवराज सिंह के बयान पर बोले इसमें केस बनता है कि नहीं बनता है f.i.r. कर देनी चाहिए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अमृत काल चल रहा है लोकतंत्र के 75 साल स्थापना का और लोकतंत्र खतरे में है. आज तमाम एजेंसियों को डराया जा रहा है. धमकाया जा रहा है और विरोधियों को कुचलने के लिए उपयोग किया जा रहा है, और जो भी यदि अडानी के मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे तो तो उसे घर से निकाला जाएगा उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।