Amritpal Singh Video: ‘कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता’, भगोड़े अमृतपाल का वीडियो आय सामने

Amritpal Singh Video: नेशनल डेस्क, तोपचंद : फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh ) का नया वीडियो सामने आया है. अब उसने अपना एक रिकार्डेड वीडियो जारी किया है। वैसे तो ये वीडियो 40 मिनट का बतया जा रहा है. मगर सोशल मीडिया में 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में अमृत पाल ने क्या कहा वो आपको बता देते है. भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है.

रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, अमृतपाल के समर्थन में निकली थी रैली, इन 4 लोगों की हुई गिरफ़्तारी

वीडियो में अमृतपाल पंजाबी भाषा में सिख समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। उसने कहा उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर एनएसए लगा दिया गया है. वीडियो में भगोड़ा अमृतपाल यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो 40 मिनट का वीडियो सामने आया है उसमे अमृतपाल सिंह ने कहा कि

उसके खिलाफ सरकार की कार्रवाई उसकी गिरफ्तारी के लिए नहीं बल्कि सिख समुदाय पर हमला थी। वीडियो में उसने यह भी कहा कि अगर सरकार उसे गिरफ्तार करना चाहती तो वह उसे घर से गिरफ्तार कर सकती थी। यह कहते हुए कि कोई उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता, अमृतपाल ने कहा कि उसे गिरफ्तार होने का डर नहीं है।

वीडियो में अमृतपाल सिंह ने कहा,

“मैं सारे सिखों से अपील करता हूं कि वो जहां-जहां भी मौजूद हैं, वो वैशाखी पर होने वाले सरबत खालसा में हिस्सा लेकर कौम के मुद्दों पर चर्चा करें। हमारे साथ हुकूमत ने जो ज्यादती की है उस पर वो बोलें। हमारे साथियों को जिस तरह से पकड़ा गया है उससे हम हताश नहीं हैं। हमें पता है कि ऐसा कुछ होना ही था।”

अमृतपाल ने आगे कहा,

“मेरे साथियों को असम भी गिरफ्तार करके भेजा गया है। वो सारी सिख कौम को अलग-थलग कर रहे हैं। जत्थेदार साहेब ने कहा है कि वो गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। सरकारों ने लोगों के मन में जो भय खड़ा किया है उसे तोड़ने के लिए जरूरी है कि जत्थेदार खुद आगे आकर आंदोलन की अगुवाई करें। उसका कहना है कि पंजाब की जवानी को बचाना है तो सभी को आगे आना होगा। जहां तक मेरी गिरफ्तारी की बात है तो वो सच्चे पातशाह (भगवान) के हाथ है।”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त