
नेशनल डेस्क, तोपचंद। बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में इनके खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का ऐलान करने के बाद से ही धीरेंद्र शास्त्री की चर्चाएं हर तरफ होने लगीं है। बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उदयपुर में नव संवत्सर और चेटीचंड के मौके पर आयोजित धर्मसभा में शामिल होने पहुंचे थे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान
यहां सभा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के सामने पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हम तो पाकिस्तान भी चले जाए तो वहां भी हिन्दू राष्ट्र बना आएंगे लेकिन यहां राजस्थान में जो कुम्भलगढ़ दुर्ग है। उसमें लगे दूसरे रंग के झंडों की जगह भगवा झंडा कब फराएंगे। धर्मसभा में दिए गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। राजसमन्द जिले के केलवाड़ा थाने में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई गई है।
झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाने पर पांच गिरफ्तार
इस बीच, उदयपुर के केलवाड़ा इलाके में पांच लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने कुंभलगढ़ में एक धार्मिक स्थान पर झंडे हटाने और उनकी जगह भगवा झंडे लगाने की कोशिश की। केलवाड़ा थाना (राजसमंद) के थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपियों को कुंभलगढ़ शहर के पास एक धार्मिक स्थल पर झंडे हटाने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया।