
तोपचंद, नेशनल डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत हो गया है।
Read More: बयानों में फंसे बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री, इस मामले में दर्ज हुई FIR
4 फीसदी बढ़ोतरी का यह दर 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा। कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. डीए में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है।
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
अगर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25500 रुपये प्रति माह है तो उसमें बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते के तौर पर 10,710 रुपये मिलेंगे। वर्तमान में 38 फीसदी के हिसाब से 9690 रुपये का भत्ता बनता है।