
तोपचंद, धमतरी। धमतरी जिले में बीते दिन सरपंच ने अपने साथियों के साथ एक युवक का पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि, अर्जुनी थाना इलाके में ग्राम सरसोंपुरी से हत्या की खबर सामने आई थी। यहां शुक्रवार की रात पैरावट में आग लगाने की बात को लेकर सरपंच रिंकू सेन सहित 11 लोगों ने गाँव के ही युवक खिलेश्वर यादव की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद युवक की मौत हो गई।
Read More: कलेक्टर ने निभाया वार्ड ब्वॉय का दायित्वः व्हीलचेयर में मरीज को ले जाते दिखे कलेक्टर ध्रुव..
परिजनों ने सरपंच सहित कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच कर सरपंच रिंकू उर्फ पोषण सेन, तारेन्द्र यादव, रवींद्र यादव, सुभाष कुमार यादव, कमाता यादव, विनोद कुमार यादव, हर्ष कुमार ध्रुव, हीरामन यादव, एमन कुमार नागवंशी, ज्ञानदास साहू और त्रिलोचन ध्रुव को धारा 302, 147, 148, 149 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।