
तोपचंद, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मरीज को अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाते हुए तस्वीर में यह जो सख्श दिखाई दे रहा है वह कोई वार्ड ब्वॉय नहीं जिले के ’कलेक्टर पी एस ध्रुव’ (Collector PS Dhruw) है।
शुक्रवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण पर खड़गवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कलेक्टर की नजर जब अस्तपाल के बाहर दर्द से कराहती हुई महिला देव कुंवर उम्र 50 वर्ष ग्राम जरौंधा निवासी पर पड़ी।
Read More: राशनकार्डधारी ध्यान दें! अप्रैल में एक साथ मिलेगा दो माह का चावल…
कलेक्टर मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करने खुद को न रोक पाए। कलेक्टर ने फौरन व्हील चेयर पर दर्द से कराहती हुई महिला को बिठाकर खुद व्हीलचेयर चलाकर अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया और डॉक्टरों को महिला के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।