10वीं बोर्ड की परीक्षा में नकलः मनेंद्रगढ़ के इस स्कूल में शिक्षिका करवा रही थी नकल, वीडियो वायरल…

@आकाश कसेरा

तोपचंद, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। Copying in 10th Board Exam: जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के एक स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षिका द्वारा नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद अब व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।

10वीं कक्षा की थी परीक्षा

जानकारी के अनुसार, मामला सिविल लाइन इलाके में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir Manendragarh) का है। यहां 10वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस स्कूल में शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग, गुरुकुल स्कूल व ब्लॉसम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: CG में ओले-ओले: रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर बर्फ़बारी, कई जिलों में तेज बारिश, देखें वीडियो..

17 मार्च शुक्रवार को कक्षा दसवीं का सोशल साइंस का पेपर था। परीक्षा समाप्त होने के बाद इस केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ की शिक्षिका सुनीता कोल द्वारा परीक्षा कक्ष में छात्रों को खुलेआम नकल कराई जा रही थी।

कार्रवाई करने की बात

इस बारे में केंद्र अध्यक्ष एल टोप्पो ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि वीडियो को देखने के बाद ही कुछ कर पाएंगे। अगर कोई वीडियो वायरल हुआ है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी से जांच करवा कर कार्रवाई किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 50 से ज्यादा को जेलः आरोपियों को नहीं मिली जमानत, SP से लेकर बड़े अफसर हुए थे घायल…

वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की शिक्षिका सुनीता कोल किस तरह नकल करवा रहीं हैं। हैरत वाली बात तो यह है कि उनके द्वारा पूरा परचा ही हल करवाया जा रहा है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Swine Flu in CG : भिलाई में स्वाईन फ्लू से दो मरीजों की मौत, जानें क्या है लक्षण September 29 Daily Horoscope : जाने क्या कहते है आपके सितारे ? क्या आप भी नहाते वक्त करते हैं ये गलतियां? तो हो जाएं सावधान Disha Patani ने सेक्सी साड़ी पहन हॉटनेस से सोशल मीडिया को बनाया अपन दीवाना Bajaj Pulsar N150 Launch: 45-50 kmpl के माइलेज, जानें कीमत और फीचर