रायपुर, तोपचंद : CG Vidhansabha : आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री रविंद्र चौबे के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। मगर सत्र की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी और क्लब के लाइसेंस पर संचालित हो रहे बार का मुद्दा उठा. चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ विधायक ने कई आरोप लगाए है. इन आरोपों के बाद सदन का माहौल एकदम गरमा गया.
क्या आरोप लगाए ?
- हाईवे के करीब क्लब के लाइसेंस के दो साल तक बार का संचालन किया गया।
-अधिकारियों ने इस पूरे मामले में पर आंखें मूंद ली।
-क्लब का लाइसेंस रद्द करने और कार्रवाई की मांग की।
-मध्यप्रदेश से शराब लाकर यहां बेचा गया है
- दो साल तक बार का संचालन होता रहा, लेकिन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई
क्या बोले मंत्री ?
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि
ये मामला आपसी प्रतिद्विता से जुड़ा है। मामले में एक माह के अंदर कार्रवाई की जायेगी।
जवाब में मंत्री ने फिर दोहराया कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा। एक माह के भीतर इस पर कार्रवाई की जायेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें