कांकेर बर्निंग कार का खुलासाः 72 लाख बीमा पाने की थी साजिश, पूरा परिवार हो गया था लापता, प्लान नाकामयाब…

तोपचंद, कांकेर। पिछले दिनों कांकेर जिले में एक व्यापारी का पूरा परिवार का एक साथ रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। उनकी कार जलती हुई हालत में मिली थी लेकिन किसी की लाश कार मंे नहीं मिली। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। साथ परिवार के 4 सदस्यों को उनके फार्म हाउस से बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि, चारामा पुलिस को ग्राम चावड़ी में 1 मार्च की रात कोरर मार्ग पर एक जलती हुई कार मिली थी। कार पूरी तरह जल चुकी थी और कार में पखांजूर निवासी व्यापारी परिवार के होने की जानकारी मिली। कार का रजिस्ट्रेशन पखांजूर निवासी विपुल सीकदार के नाम से होना पाया गया। कार में पखांजूर निवासी 29 वर्षीय समीरन सीकदार उसकी पत्नी 26 वर्षीय जया सीकदार 9 वर्षीय बेटा दीप सिकदार व 4 वर्षीय बेटी कृतिका सिकदार सवार थे। लेकिन कार में और आस-पास कोई नहीं मिला। सभी लापता थे।

रहस्यमयी तरीके से लापता हुए परिवार की तलाश पुलिस हर एंगल से कर रही थी। चारामा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुुआ था। सभी की तलाश लगातार चल रही थी। उनकी कार से जले हुए मोबाइल मिले थे जिससे पुलिस को यह आशंका थी कि कार सवार का अपहरण कर लिया गया होगा। या फिर दूसरी जगह ले जाकर हत्या कर दी गई होगी। एसपी समेत बड़े अधिकारी इस मामले की निगरानी करते रहे।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर जांच कर रही एक टीम ने पखांजूर से रायपुर तक सेल आईडी के टावर डंफ में आए 9 लाख से अधिक नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया जिसके बाद 45000 मोबाइल नंबर को शॉर्टलिस्ट कर जांच शुरू की।

Read More: CG विधानसभा: अपने ही विधायकों के सवालों पर घिरे मंत्री, अधिकारी को निलंबित करने करनी पड़ी घोषणा…

दूसरी टीम ने पखांजूर से रायपुर के बीच लगे 1000 सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। तीसरी टीम ने 300 से अधिक होटलों की चेकिंग, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, ऑटो स्टैंड, एयरपोर्ट की जांच की।

जांच में पता चला कि समीरन सीकदार ने रायपुर स्थित अजय फोटो स्टूडियो में अपने 93 फोटो प्रिंट कराने दिए थे। जिसे 2 मार्च को समीरन सीकदार खुद लेकर जा चुका था।

इस दौरान धमतरी के आशियाना लाज से परिवार के कार के जलने के अगले दिन निकलने की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हो गई। जिसके बाद पुलिस ने परिवार को जिंदा मान जांच शुरू कर दी।

प्लान नहीं हुआ सफल

माममले का खुलासा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि समीरन सीकदार एवं उसकी पत्नी जया सीकदार से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से व्यापार में नुकसान के चलते वे परेशान थे। इसी दौरान उन्होंने पूरे परिवार का इंश्योरेंस भी कराया था। बीमा पॉलिसी के अनुसार मृत्यु होने पर 72 लाख रुपये का भुगतान होने का प्रावधान था। इसी लालच में गायब होने व मृत्यु का षड्यंत्र रच कर परिजनों के माध्यम से बीमा राशि प्राप्त करने की योजना बनाई थी।

बीमा राशि प्राप्त होने के बाद वे पखांजुर से दूर जाकर किसी नए स्थान पर नए सिरे से जीवन यापन करते। योजना अनुसार समीर सिकदार, पत्नी जया सिकदार दोनों बच्चों के साथ रायपुर आया और वापसी में धमतरी आशियाना लॉज में रुका। वहां रात्रि भोजन कर समीर सिकदार ने अपनी पत्नी एवं बच्चों को लाज में छोड़कर कार को लेकर चारामा पहुंचा और पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा। योजनाबद्ध तरीके से पूर्व निर्धारित स्थल पर कार को पेड़ से टकरा कर खड़ा कर दिया और पेट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी। और पैदल खेत व जंगल के रास्ते चारामा पहुंचा। चारामा से बस में सवार होकर धमतरी पहुंचा और अपने परिवार को होटल आशियाना लाज से लेकर रायपुर चला गया। रायपुर में अजय फोटो स्टूडियो से फोटो लिया और बस में सवार होकर इलाहाबाद चला गया।

Read More: मास्टर जसराज ने CM भूपेश से की सौजन्य मुलाकात, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर में है नाम दर्ज

इलाहाबाद में 1 दिन रुका और दूसरे दिन ट्रेन में सवार होकर पटना गया। पटना में मोबाइल तथा दूसरे के नाम का चालू मोबाइल नंबर खरीदा और अपने मोबाइल पर दैनिक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर कांकेर की खबरों से अपडेट होता। खबर देख कर उसे जानकारी मिली की उसके जिंदा रहने और दुर्घटना के बाद दूसरे दिन होटल से निकलने की सीसीटीवी फुटेज पुलिस की हाथ लग चुकी है। जिससे उसको बीमा की रकम प्राप्त करने की अपनी योजना विफल होती दिखी। तो वह पुलिस से बचने के लिए पटना से गुवाहाटी चला गया वहां होटल में रुका रहा और लगातार ऑनलाइन न्यूज़ ऐप के माध्यम से कांकेर की खबर देखता रहा।

उसे डर हो गया था कि कांकेर पुलिस जल्द ही उसके पास पहुंच जाएगी। वह घूम फिर कर गुवाहाटी से संबलपुर आ गया और संबलपुर से प्राइवेट टैक्सी में पखांजूर पहुंचा। और अपने फार्म हाउस में छुपा हुआ था। इस दौरान उसने अपने भाई से फोन नंबर से संपर्क किया। पुलिस ने उसके परिजनों के नंबर को भी सर्विलांस में डाला था। नए नंबर से भाई के मोबाइल पर कॉल आता देख पुलिस सक्रिय हो गई और मोबाइल का लोकेशन लेकर समीरन सिकदार के फार्म हाउस पहुंच गई वहां पूरा परिवार सकुशल मिला।

पुलिस ने जब परिवार की तलाशी ली तब उनके पास से 5 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन व बीमा के कागजात भी मिले। पुलिस ने पूरे मामले में धारा 435 ,427, 120, 420, 511 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है व समीरन सीकदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज रही है। साथ ही इस षड्यंत्र में संलिप्त लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है उसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Swine Flu in CG : भिलाई में स्वाईन फ्लू से दो मरीजों की मौत, जानें क्या है लक्षण September 29 Daily Horoscope : जाने क्या कहते है आपके सितारे ? क्या आप भी नहाते वक्त करते हैं ये गलतियां? तो हो जाएं सावधान Disha Patani ने सेक्सी साड़ी पहन हॉटनेस से सोशल मीडिया को बनाया अपन दीवाना Bajaj Pulsar N150 Launch: 45-50 kmpl के माइलेज, जानें कीमत और फीचर