CG Big News
CG Big News

तोपचंद, रायपुर। Employees will not get OPS: छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद राज्य सरकार का एक और पत्र सामने आया है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इस बारे में नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक, नगर निगम कमिश्नर, राज्य शहरी विकास अभिकरण के सीईओ और नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: कल बंद रहेंगे ये रास्ते! यहां से कर सकते है आना-जाना, भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव…

पत्र में क्या कहा गया है?

पत्र में कहा गया है कि, राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। वित्त विभाग का यह निर्देश नगरीय निकायों में लागू नहीं किया गया है। अतः पृथक से मार्गदर्शन मांगना अनुचित है।