तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को पक्के मकान के लिए जमीन देने की मांग की गई है। इसके लिए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने एसडीएम को पत्र लिखा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2.50 डिसमिल जमीन और योजना का लाभ देने की मांग की है।
दरअसल, राहुल गांधी ने पिछले दिनों रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के दौरान कहा था कि- वे 52 साल के हो गए है लेकिन आज तक उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। उनकी इसी बात को लेकर बेमेतरा जिले के बीजेपी नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नवगढ़ देवदास चतुर्वेदी ने एसडीएम को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राहु गांधी को सरकारी जमीन आवंटित करने की मांग की है।
Read More: अनियमित कर्मचारी मोर्चा का 12 मार्च को अनियमित सभा, इस पर बनेगी रणनीति…
भाजपा नेता देवदास ने पत्र में लिखा है कि, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 24, 25, 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे। वहां उन्होंने एक भाषण में कहा कि मेरी उम्र 52 साल है, उन्होंने विनम्रतापूर्वक यह भी स्वीकार किया कि मेरे पास पक्का मकान नहीं है, जिसमें मैं रह सकूं।
इसलिए मैं मांग करता हूं कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के संबलपुर रोड में सरकारी जमीन में खसरा नंबर 659 है। उस जमीन में से 2.50 डिसमिल जमीन राहुल गांधी के नाम आवंटित कर दी जाए। जिससे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ उन्हें मिल सके।
बीजेपी ने भी किया ट्वीट
इस पत्र को लेकर प्रदेश भाजपा ने ट्वीट किया है और कहा है कि, छत्तीसगढ़ तो दानवीरों की भूमि है और जब राहुल गांधी असहाय होकर कहते हैं कि मेरे पास खुद का घर नहीं है, तो छत्तीसगढ़ की संवेदनशील जनता उन्हें जमीन दान करने आगे आई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें