रायपुर, तोपचंद : Chhattisgarh budget 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश है तो भरोसा है नारे गूंज रहे है तो वही बजट के पिटारे से आज सीएम भूपेश जनता से किये बहुत से वादे पूरे कर रहे है. अब प्रदेश में 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही कोटवारों, ग्राम पटेल, रसोइयों, स्कूल स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ा।

  • -मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहायता राशि 50 हजार रुपए करने की घोषणा. इसके लिए 38 करोड़ का प्रावधान.
  • -नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान.
  • औद्योगिक पार्कों में लघु कुटीर उद्योग के लिए 50 करोड़ का प्रावधान.
  • -नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो का प्रस्ताव.
  • स्वामी आत्मानंद 101 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे, 870 करोड़ प्रावधान.
  • -मनेंद्रगढ़ में नए चिकित्सा महाविद्यालय.
  • -कोरबा पश्चिम में नए ताप विद्युत गृह की स्थापना

इनका भी बढ़ा मानदेय

  • -कोटवारों, ग्राम पटेल, रसोइयों, स्कूल स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ाग्राम कोटवारों को 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपए.
  • -4450 को बढ़ाकर 5500 रुपए प्रतिमाहग्राम पटेलों की मानदेय राशि बढ़ाकर 3000 रुपए।
  • -रसोइयों को 1500 को बढ़ाकर 1800 रुपए प्रतिमाह।
  • -स्कूलों के स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 2600 रुपए प्रतिमाह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *