
तोपचंद, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पांचवा बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट को पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितानिनों को हर माह 2200 रुपए वेतन देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के हर छोटी-बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिन बहनों को पूर्व से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मत से 22 सौ प्रति माह की दर से मानदेय दिए जाने की घोषणा करता हूं।