तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स की स्थापना के लिए सहमति की खबर प्रदेश में आज चर्चा में रहा। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि, बिलासपुर में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र से सहमति मिल गई है।

हालांकि यह ट्वीट डिलीट हो गया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट के अनुसार अभी केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स के लिए अनुमति नहीं दी है।

Read More: Bilaspur के एम्स पर बन गया सस्पेंस: वायरल होते ही स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट हुआ डिलीट, लोगों में कंफ्यूजन AIIMS खुलेगा या नहीं?

क्या बोले मंत्री सिंहदेव?

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने ट्वीट कर कहा है कि, गतदिवस, छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह फैसला लिया गया है की राज्य के दुसरे ऐम्स के लिए केन्द्र सरकार के फैसले के बाद बिलासपुर का ही नाम प्रस्तावित किया जाएगा। जब भी छत्तीसगढ़ के लिए केन्द्र द्वारा यह अनुमति पारित होगी तो राज्य में दूसरा ऐम्स बिलासपुर में ही स्थापित होगा।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *