तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और एम्स खुलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट सामने आया था। जिसके बाद पूरे प्रदेश में नए एम्स को लेकर खुशी दिखाई दे रही थी। लेकिन अब इस पर सस्पेंस बन गया है।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बिलासपुर जिले में एम्स के लिए सहमति बन गई है। अब उनका ये ट्वीट उनके ट्वीटर अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रहा है। आपको बता दें कि, विधानसभा में कल इस पर चर्चा हुआ था। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने इस मुद्दे को उठाया था। जिसके बाद आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक ट्वीट आया।

Read More: khiladi Kumar के इस अंदाज़ पर Atlanta में यूजर्स हार बैठे अपना दिल, देखें वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री ने किया था ये ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि, समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि, बिलासपुर में एम्स खोलने की सहमति मिल गई है। छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स खुलने से प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। अब उनके इस ट्वीट पर सस्पेंस कायम है।

एम्स की स्थापना का मुद्दा

विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोले जाने की मांग उठाई, जिसका नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल विधायक धर्मजीत सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने समर्थन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स की स्थापना का मुद्दा उठाया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *