
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज की कार्यवाही में चर्चा के दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर में केंद्रीय एजेंसियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि, केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे है।
विधायक मंडावी ने कहा कि, लगातार कुछ दिनों से बस्तर के अंदर केंद्रीय एजेंसी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष के पास फोन आना और कहना भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ न लिखे।
एजेंसियों के द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है। बस्तर में यह देख रहा हूं कि बस्तर में केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा चुनाव को प्रभावित किया था। एक बार फिर से केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बस्तर में एजेंसी हथकंडे अपनाए। इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी दी है और इसमें हस्तक्षेप की मांग की है।