
रायपुर, तोपचंद : छत्तीसगढ़ में इन दिनों ED और आईटी की चर्चा है. पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में ED और आईटी की लगातार छापेमारी चल रही है. हालांकि विधायक और कांग्रेस नेताओं पर ED की छापेमारी के बाद कांग्रेस पार्टी और सीएम भूपेश ने जमकर निशाना साधा था. मगर एक बार फिर सीएम बघेल ने इन कार्यवाहियों को लेकर ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि
जब छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर घटती है
तब प्रदेश में ED और IT की रेड पड़ती है
कुछ दिनों पहले कही थी यह बात ?
सीएम ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस वार्ता में कहा था की ‘चुनाव परिणाम आया- छापा पड़ा .. मैं असम गया- छापा पड़ा ..मैं यूपी गया- छापा पड़ा .. मैं हिमाचल गया- छापा पड़ा महाधिवेशन होने जा रहा है- छापा पड़ रहा है’