CG News : ड्रीमगर्ल बनकर लोगों को बनाया शिकार, 10 लाख से ज्यादा की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर,तोपचंद। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ठगी का मामला सामने आया है। वाट्सएप, फ़ेसबुक में लड़की बन कर लोगों को झांसा देता है और फिर लाखों लूट लेता है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुलिस थाना फरसाबहार का है।

शिक्षक ने कराई शिकायत

शिक्षक विद्याचरण पैंकरा ने पुलिस थाना फरसाबहार पर लिखित शिकायत कर बताया की वह शासकीय हाईस्कूल लमडांड़ लैलूंगा में वर्तमान में पदस्थ है। उसने बताया कि 2021 में फेसबुक में सविता पैकरा नाम की लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। जिसे उसने ऐक्सेप्ट कर लिया और फिर फ़ेसबुक एवं वाट्सप में एक दूसरे से बात करने का सिलसिला चालू हो गया। दोनों ने शादी करने तक का फैसला ले लिया।

ड्रीमगर्ल बन कर की ठगी

आरोपी पीड़ित से 4 मोबाइल नम्बर का उपयोग कर बात करता था। आरोपी कृष्णा राम चौहान जो कि पुलिस थाना फरसाबहार के सहसपुर का रहने वाला है । सविता पैंकरा के नाम से फर्जी फ़ेसबुक और वाट्सप चालू कर लगातार आवाज चेंज कर लड़की की आवाज निकाल कर बातें किया करता था। इतना ही नहीं फ़ेसबुक वाट्सप में नकली डीपी डाल कर पीड़ित को बताया कि वह धरमजयगढ़ ब्लाक में सरकारी स्कूल में शिक्षीका के पद पर पदस्थ हूं कह कर झांसा में लिया । और बारी-बारी से गूगल पे के माध्यम अकाउंट से अन्य अकाउंट में डलवा कर करीब 5,26,500 रुपये की ठगी कर लिया।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जब पीड़ित को मामले का पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गया है, तब वह थाने में पहुंच कर उसने शिकायत की। जिस पर फरसाबहार पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी कृष्णा राम चौहान साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन लेते हुए गिरफ्तार कर थाने लेकर आए। पूछताछ के बाद आरोपी कृष्ण चौहान ने ऐसी ठगी की वारदात अन्य लोगों से भी करना बताया गया जिसमें आरोपी द्वारा 10 लाख से ऊपर की कुल ठगी की गई है । आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 420 के अंर्तगत ठगी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में और भी कुछ खुलासे हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त