सुकमा, तोपचंद: छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक युवक को मौत की सजा दी है। देर रात माओवादी युवक को उसके घर से उठा लिए। फिर जंगल लेजाकर गला रेत दिया। वारदात के बाद शव को गांव में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि, करीब 5 से 7 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने हत्या की है। मामला जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ओन्धेरपारा के रहने वाले मड़कम राजू की माओवादियों ने हत्या की है। मंगलवार की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली इसके घर पहुंचे थे। युवक को जबरदस्ती उठाकर लेकर गए। फिर जंगल में हत्या करने के बाद शव को गांव में फेंक दिया। जिसके बाद सारे नक्सली मौके से भाग निकले परिजनों ने इस बात की खबर गांव के ग्रामीणों को दी इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई।
CG Big Breaking : नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच को किडनैप कर की हत्या, जंगल में मिला लाश के पास पर्चा
बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह पुलिस गांव पहुंची। युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल से नक्सलियों के पर्चे भी बरामद हुए हैं। इसमें लिखा है कि मड़कम राजू थानेदार के साथ पिछले 3 सालों से मजबूत संबंध बना रहा था। पुलिस का मुखबिर था। इससे पहले कई बार उसे समझाइश भी दी गई लेकिन वह फिर भी नहीं माना। इसके लिए मौत का फरमान जारी किया गया था। इसलिए अब उसे मौत की सजा दे दी गई है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें